भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाकों (Coastal Areas) में भयंकर बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है जिसकी वजह से आज स्कूल (School) और कॉलेज (College) बंद रहेंगे. कर्नाटक में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी के चलते राज्य के तटीय इलाकों के लिए अत्धिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई चेतावनी के बाद स्कूल और कॉलेज भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है. इसके अलावा, दक्षिण भारत के केरल, तेलंगाना राज्य के कई जगहों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. देखिए abp news के खास शो Mathrubhumi में.
